CINTAA का उद्धव सरकार से गुहार || क्या लॉक डाउन खत्म होने से पहले ही शुरू हो जाएगी सीरियल की शूटिंग?

CINTAA का उद्धव सरकार से गुहार || क्या लॉक डाउन खत्म होने से पहले ही शुरू हो जाएगी सीरियल की शूटिंग? 

दरअसल शुक्रवार को CINTAA(Cine And TV Artistes' Association)तथा कुछ जाने-माने प्रड्यूसर्स ने मिलकर महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के साथ एक लाइफ कॉन्फ्रेंस मीटिंग रखी थी,  जिसमें CINTAA ने  मुख्यमंत्री केेेे सामने हजारों उन गरीब क्रू्रू मेंबर, सपोर्ट बॉय और कुछ छोटे-मोटे रोल करने वाले अभिनेेेेेेेेेेेेेेेेेेताओं की बेरोजगारी और लॉक डाउन के कारण टीवी इंडस्ट्री पे आए मुसीबतों के बारे में आवाज उठाया, सच में जब से लॉक डाउन हुआ है, तब से लगातार टीवी इंडस्ट्री तथा बॉलीवुड बेरोजगारी की मार झेल रही है, जहां कभी किसी अभिनेता के  बेरोजगारी के कारण खुदकुशी की खबर आती है तो कभी पैसे ना होने के कारण अभिनेताओं का सोशल मीडिया पर पैसों के लिए गुहार
Source:Instagram
वैसे आपको बतातें चले हाल ही में CINTAA ने प्रकाश जावेडकर को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसने CINTAA ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से यह आग्रह किया है कि वे आर्टिस्ट एसोसिएशन को शूटिंग का आदेश देदें, बदले में  आर्टिस्ट एसोसिएशन भी इस बात का ख्याल रखेगी की शूटिंग पर कम से कम क्रू मेंबर्स आए और सोशल डिस्टेंसिंग तथा बाकी जरूरी चीजों का ख्याल रखा जाए
Source:Tweeter
वैसे एकता कपूर की माने तोउनकी उद्धव ठाकरे से यह मीटिंग  काफी पॉजिटिव गई है, उन्हें आगे की प्रक्रिया का इंतजार रहेगा, ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा की  इस पर सरकार क्या फैसला लेती है|

Tags:- Ekta Kappor, CINTAA, TV Industry, Uddhav Thakray, Covid 19

Post a Comment

0 Comments