रामायण ने तोड़े टीआरपी के सारे रिकॉर्ड BARC की 12th हफ्ते की टीआरपी में आया No.1 || TRP OF THE WEEK

वैसे तो पिछला हफ्ता सीरियल की टीआरपी के लिए कुछ खास नहीं रहा यहां पर बहुत सारे सी उसकी टीआरपी काफी कम हो गई क्योंकि पिछले हफ्ते काफी सारे सीरियल्स आए ही नहीं थे या तो आए भी तो 2 या 4 दिनों के लिए आए हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण सभी सींस की शूटिंग बंद हो चुकी है......
देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच इन दिनों दूरदर्शन पर रामानंद सागर के शो 'रामायण' का फिर से टेलिकास्‍ट हो रहा है। 1987 में आया यह शो आज भी लोगों की पसंद बना हुआ। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो की टीआरपी ने नया रेकॉर्ड बनाया है।


दरअसल, प्रेस इन्‍फर्मेशन ब्‍यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि BARC रेटिंग में रामायण के रिपीट शो ने बाजी मारी है। इसे 4 शोज में 170 मिलियन दर्शक मिले हैं। पीआईबी ने ट्वीट किया, 'BARC के मुताबिक, हमने 2015 से टीवी ऑडियंस को मीजर करना शुरू किया। उस वक्‍त से किसी भी हिंदी जीईसी शो को इतनी ज्‍यादा रेटिंग नहीं मिली है जितनी रामायण के री-टेलिकास्‍ट को मिली है।'शो का था जबरदस्‍त क्रेज
बता दें, रामायण में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था। उस दौर में लोग रामायण शुरू होते ही टीवी से चिपक जाते थे। शो का ऐसा क्रेज था कि लोग अरुण और दीपिका को सच में राम और सीता मानने लगे थे और उनकी पूजा तक करते थे।

वैसे लोग डाउन की इस समय में अपने टाइम को बर्बाद ना करते हुए ऐसे सोचती पर देखना काफी ज्यादा इंसानों के लिए नैतिकता का बोध करवाती है तो हमारा मानना है कि हमें ऐसे शूज जरूर देखनी चाहिए

Post a Comment

0 Comments